National
ATM इस्तेमाल करने वालों के लिए आई बुरी खबर, जल्दी देखे
अगर आप ATM का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें की अबसे इसका इस्तमाल करना महंगा होने जा रहा है. RBI ने सभी बैंकों को एक जनवरी, 2022 से एटीएम ट्रांजेक्शन (ATM Transaction) के चार्जेज बढ़ाने की अनुमति दे दी है. अब आपके एटीएम पर जितने फ्री ट्रांजेक्शन (Free Transaction) की सुविधा दी गई है, उससे अधिक इस्तेमाल करने पर पहले की तुलना में बैंक को अधिक पैसे देने होंगे।
रिजर्व बैंक ने यह भी साफ-साफ कहा है कि अगर कोई टैक्स (Applicable Tax) लागू होता है, तो वह इस चार्ज से अलग होगा. यानी अभी तक 20 रुपये चार्ज के अलावा टैक्स लगता था. अब 21 रुपये का चार्ज और उसपर लागू टैक्स वसूला जाएगा।