TrendingWorld

अफगानिस्तान छोड़ने के बाद राष्ट्रपति गनी का पहला बयान, कहा..

Ashraf Ghani News

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ने के बाद अब अपने परिवार सहित UAE में शरण ले चुके हैं। देश छोड़ने के चौथे दिन देर रात करीब 10:45 बजे वे पहली बार दुनिया के सामने आए। अशरफ गनी ने कहा- मैं अगर मुल्क छोड़कर नहीं आता तो खून-खराबा होता। मैं अपने देश में ऐसा होते नहीं देख सकता था, इसलिए मुझे हटना पड़ा। मुझे भी फांसी पर लटका दिया जाता।

गनी ने पैसे लेकर भागने के आरोप के बारे में क्या कहा?

गनी ने पैसे लेकर भागने के आरोपों पर भी सफाई दी। कहा- मैं देश के पैसे लेकर नहीं आया हूं। ये आरोप बेबुनियाद हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयानों पर गनी ने कहा कि हम तालिबान से बातचीत कर रहे थे, लेकिन यह बेनतीजा रही। उन्होंने सेना और अधिकारियों को धन्यवाद भी किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button