Helicopter landed in Bristol County ground
आपने क्रिकेट मैच बीच में रुकने के कई वाकये देखे-सुने होंगे। कभी बारिश के कारण, कभी बैड लाइट की वजह से, तो कभी दर्शकों के बेकाबू होने की वजह से मैच रोके गए हैं, लेकिन इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को ग्लूस्टरशायर और डरहम के बीच चल रहे मैच के दौरान ऐसा वाकया हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। चलते मैच में ग्राउंड पर हेलिकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) उतार दिया गया। इस कारण करीब 1 घंटे तक मैच रोकना पड़ा।
Incredible. Air ambulance lands on the ground in the first over of @Gloscricket v @DurhamCricket #BBCCricket
— Martin Emmerson (@Martycricket) September 21, 2021
Appears to be a medical emergency in the ground. Players have left the field. pic.twitter.com/slvq8XQyKp
ग्रेट वेस्टर्न एयर एम्बुलेंस (GWAAC) ने कहा कि मरीज गिर गया था और उसके सिर में चोट लगी थी।
“उन्होंने घटनास्थल पर ही रोगी की सहायता की, जिसे बाद में आगे की देखभाल के लिए लैंड एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।”