Taliban latest News
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद जहा एक तरफ तालिबान को पंजशीर से चुनौती मिल रही है वही दूसरी और तालिबान की मुसीबतें और बढ़ती नज़र आ रही हैं। खबर ये है की अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद अमेरिका सहित 60 देशों ने तालिबान को बड़ा झटका दिया है।
इन देशों ने अफगानिस्तान को हर साल मिलने वाली कई बिलियन डॉलर की मदद रोकने का फैसला किया है। हालांकि, चीन तालिबान के सपोर्ट में सामने आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा- अफगानिस्तान की बदतर स्थिति के लिए सिर्फ अमेरिका जिम्मेदार है और वही दूसरी और चीन ने अफ़ग़ानिस्तान को आर्थिक मदद देने की बात भी की है।
अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के विदेशी भंडार में जमा 9 बिलियन डॉलर में से करीब 7 बिलियन डॉलर फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के पास हैं। बाइडेन प्रशासन पहले ही इस पैसे को सीज कर चुका है। कोशिश की जा रही है कि बाकी पैसा भी तालिबान तक न पहुंच सके। अगले 4 साल तक अफगानिस्तान को 12 बिलियन डॉलर देने के लिए 60 से ज्यादा देशों ने नवंबर में एग्रीमेंट किया था। अब यह पैसा मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।