
Akhilesh Yadav Tweet News: इन दिनों अखिलेश यादव का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है की “अगर हमारी सरकार बनी तो राम मंदिर की जगह पर बनाएंगे बाबरी मस्जिद” क्या है इस ट्वीट का पूरा सच जानिए इस खबर में
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है जिसमें ये लिखा है की “अगर UP में हमारी सरकार बनी तो हम अपने मुस्लिम भाइयो के लिए बाबरी मस्ज़िज का निर्माण वही पर करवाएंगे जहां इस समय राम मंदिर का काम चल रहा है। “
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने कहा की ये ट्वीट बिलकुल फ़र्ज़ी है उन्होंने आगे बताया की भाजपा द्वारा उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए ये चल चली गयी है। साथ ही राजीव राय ने ये भी कहा की राम मंदिर पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं और हम भी कहते हैं की वहां राम मंदिर बने ।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने पर अखिलेश यादव ने क्या कहा था वो इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है ।
अयोध्या में अखिलेश यादव बोले- जब राम मंदिर बनेगा पत्नी-बच्चों संग करूंगा दर्शन, भगवान विष्णु के जितने अवतार हैं हम सभी को मानते हैं, कहा- परिक्रमा मार्ग पर पारिजात के वृक्ष सबसे पहले समाजवादी सरकार में लगे@yadavakhilesh @samajwadiparty #Rammandir pic.twitter.com/5hd9QpgGjT
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 15, 2020
वीडियो देखने के बाद कोई भी ये बता सकता है की अखिलेश यादव के नाम से राम मंदिर को लेकर जो ट्वीट हुआ था वो बिलकुल फ़र्ज़ी हैं।
