National

दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी ने इस राज्य की हवा में घोला जहर, लोगों को सांस लेने में तकलीफ

Delhi AQI today

हर साल दिवाली पर पटाखे न फोड़ने को लेकर लगे प्रतिबंध के बाद भी पूरे देश में आतिशबाजी होती है और लोगों ने दिल भरकर पटाखे चलाए। कुछ अपनी खुशी के लिए तो कुछ नियमों का मजाक उड़ाने के लिए।

लेकिन सुबह होते ही पटाखों का असर साफ दिखने लगा। दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण स्तर खतरनाक के पार चला गया है। लोगों को गले में जलन और आंखों से पानी आ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रविवार तक हालात में बदलाव आने की कोई संभावना नहीं है।

SC sets aside HC order banning firecrackers in West Bengal, says can't be  complete ban on firecrackers - DTNext.in

शुक्रवार सुबह दिल्ली के जनपथ में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर मापी गई। PM 2.5 का स्तर 655.07 तक पहुंच गया। सरकारी मानकों के मुताबिक, पीएम 2.5 का स्तर 380 के ऊपर जाना ही गंभीर माना जाता है। दिल्ली सरकार ने पटाखों की ब्रिकी और उन्हें जलाने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर पटाखे फोड़े।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button