National
Aadhaar कार्ड से तुरंत लिंक करा लें पैन कार्ड, ये है अंतिम तारीख
आज के समय में हर कोई इतना व्यस्त है की छोटे छोटे काम जो बहुत जरूरी है वो भी नहीं कर पात। लेकिन इसी बीच हम आपके लिए लेकर आ रहे है ऐसी खबर जो आपके लिए बहुत जरुरी है। आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है तो सबसे पहले इस काम को निपटा लें नहीं तो ये बहुत भारी पड़ेगा। आधार कार्ड आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है इसमें कोई शक नहीं है. जितना आधार कार्ड महत्वपूर्ण है उतना ही उसे आधार से पैन लिंक कराना भी महत्वपूर्ण है. आधार कार्ड से पैन लिंक कराने का अंतिम महीना कल से शुरू होने जा रहा है. इसलिए आप भी समय रहते इस जरूरी सरकारी काम को निपटा लीजिए।
कैसे करे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक ?
- आधार से पैन कार्ड लिंक करने की सही प्रक्रिया
- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई- फाइलिंग पोर्टल पर विजिट करें
- अपने आधार और पैन नंबर और नाम, पते की सही-सही जानकारी दें
- डिटेल्स सही होने पर आपका आधार कार्ड पैन से लिंक हो जाएगा
- मैसेज के जरिए भी आधार से पैन कार्ड लिंक किया जा सकता है
- कैपिटल लेटर में टाइप करें UIDPN और इसके बाद स्पेस देकर अपने आधार नंबर और पैन नंबर टाइप करें
- इस SMS को 567678 या 56161 पर भेज दें
- थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर आधार से पैन कार्ड लिंक होने का मैसेज आ जाएगा