Punjab-ChandigarhUncategorized

पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में चली गोलियां एक महिला की हुई मौत

Ashu Kumar (TMT)

Patiala

पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में चली गोलियां एक महिला की हुई मौत बताया जा रहा है कि महिला शराब और तंबाकू की पूड़ी मिलने के कारण यह गोलियां चलाई गुरुद्वारे में आए एक माथा टेकने वाले व्यक्ति द्वारा . चलाएगी गोलियां मैनेजर के कमरे के बाहर जिसमें एक और सेवादार जख्मी हुआ इसे इलाज के लिए हॉस्पिटल रजइंदिरा लाया गया महिला का नाम परमिंदर और बताया जा रहा है और पटियाला की बताई जा रही है जिसकी जेब में से शराब का पव्वा निकला है
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले नौजवान को गिरफ्तार किया
Vo1 वही गुरुद्वारा साहब के हेड ग्रंथी ने कहा कि महिला की जेब में से धार कार्ड मिला है जिसकी मृत्यु या परमिंदर कौर उसका नाम है और उसकी जेब में से एक जर्दे की पूड़ी और शराब का प्रवाह मिला है मौके पर पुलिस पहुंची और इस पूरे मामले की जांच कर रही है इस घटना में हमारा एक सेवादार भी जख्मी हुआ है इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है.
Byte. हेड ग्रंथि
वही जख्मी हुआ नौजवान की माता ने कहा कि मेरा बेटा सेवा करने आता है क्या हुआ मुझे कुछ नहीं पता मैं तो यहां अस्पताल में आई हूं
Byte. जख्मी हुआ सेवादार नौजवान की मां
वहीं इस घटना के बारे में जानकारी मिली कि साढे 9:15 बजे के करीब दुख निवारण गुरुद्वारा साहिब एक घटना सामने आई है सेवादार गुरद्वारा जय सरोवर देने डे परमिंदर कौर इसकी उम्र 32 साल और बास्केट की रहने वाली बताई जा रही है जिसकी जेब में से तंबाकू की कुड़ियां और शराब मिली उस महिला को मैनेजर के कमरे में ले जाया जा रहा था यहां मौके पर थाना अनाज मंडी पुलिस अधिकारी भी पहुंचे वही गुरुद्वारा साहिब के बाहर ले जाते समय निर्मलजीत सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा अपनी 32 बोर रिवाल्वर लाइसेंसी के द्वारा .5राउंड किए गए इस घटना में सागर कुमार मथुरा कॉलोनी का रहने वाले को भी गोली लगी जिसका इलाज राजेंद्रा अस्पताल में चल रहा है गोली चलाने वाले व्यक्ति . निर्मलजीत सिंह सैनी जोकि प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है को पुलिस ने हिरासत में लिया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button