सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया
Harpreet Kaur ( The Mirror Time )
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल की निर्देशिका श्रीमती गुरप्रीत कौर धालीवाल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्मी गिल ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के दौरान हेडब्वॉय कृष्णम, हेडगर्ल मन्नत , स्पोर्ट्स के लिए शिवानी तूर और सुखराज तथा अनुशासन इंचार्ज रोज़ और हरसिमरत कौर को नियुक्त किया। स्कूल के चार सदन (अग्नि,धरा,जल,वायु) में से कैप्टन पूर्वांशी, चारू ,नवसिरत तथा तनिष्था को नियुक्त किया गया ।वाइस कैप्टन अरमान जोत,सोनाक्षी, जियाऔर शुभम को चुना गया । चार सदनों में से परफेक्ट जपलीन ,अमीथि,मयंक,नवदीप, श्रेयसी,पराचिता, कोमल और दीक्षा को नियुक्त किया गया ।सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस दौरान स्कूल की निर्देशिका श्रीमती गुरप्रीत कौर धालीवाल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्मी गिल ने छात्रों को दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।