World
इस देश ने मिसाइल से अपने ही सैटेलाइट को उड़ाया, US को लगा बड़ा झटका
Russia Missile Test
अंतरिक्ष में हुई एक घटना के बाद रूस और अमेरिका में नया तनाव पैदा हो गया। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस ने मिसाइल से अपने ही एक सैटेलाइट को तबाह कर दिया। इससे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के क्रू मेंबर्स को खतरा पैदा हो गया है।
अमेरिका ने कहा है कि सैटेलाइट फटने के बाद उसका मलबा स्पेस एरिया में फैल गया। इससे बचने के लिए ISS में मौजूद सात क्रू मेंबर्स को कैप्सूल में जाना पड़ा। इसकी वजह से उनके काम को नुकसान हुआ।
रूस की इस हरकत से अमेरिकी सरकार और नासा नाराज है। उन्होंने रूस के इस कदम को खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना बताया है। नासा के मुताबिक, वो काफी समय से रूस की स्पेस एक्टिविटीज पर नजर रख रही है और उसने रूस के इस कदम को भांप लिया था।