World

US के ताइवान दौरे से बौखलाया ये देश, अमेरिका को दे डाली ये धमकी

china news latest

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के ताइवान दौरे से चीन बौखला गया है। उसने धमकी भरे लहजे में कहा है कि वे (अमेरिका) आग से खेल रहे हैं और इसमें खुद ही जल जाएंगे। चीन की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि उसने ताइवान के करीब सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, हालांकि इसकी लोकेशन नहीं बताई गई है।

China sets stage for President Xi Jinping to stay in office with proposal  to end term limits

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान में स्थित एक अमेरिकी इंस्टीट्यूट ने कुछ दिन पहले अमेरिकी डेलिगेशन का ताइवान दौरा अरेंज किया था। अमेरिकी डेलिगेशन सेना के विमान से ताइवान पहुंचा था। इसे चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन बिन ने जोखिम भरा और उकसाने वाला बताया है। उनका कहना है कि अमेरिका ने वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन किया है।

वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा है कि यह सामान्य दौरा था और ताइवान रिलेशंस एक्ट के तहत अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखकर किया गया था। वहीं ताइवान की प्रेसिडेंट साइ इंग-वेन ने इस दौरे को बेहद अहम और दो दोस्तों की सहमति वाला बताया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button