US के ताइवान दौरे से बौखलाया ये देश, अमेरिका को दे डाली ये धमकी
china news latest
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के ताइवान दौरे से चीन बौखला गया है। उसने धमकी भरे लहजे में कहा है कि वे (अमेरिका) आग से खेल रहे हैं और इसमें खुद ही जल जाएंगे। चीन की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि उसने ताइवान के करीब सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, हालांकि इसकी लोकेशन नहीं बताई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान में स्थित एक अमेरिकी इंस्टीट्यूट ने कुछ दिन पहले अमेरिकी डेलिगेशन का ताइवान दौरा अरेंज किया था। अमेरिकी डेलिगेशन सेना के विमान से ताइवान पहुंचा था। इसे चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन बिन ने जोखिम भरा और उकसाने वाला बताया है। उनका कहना है कि अमेरिका ने वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन किया है।
वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा है कि यह सामान्य दौरा था और ताइवान रिलेशंस एक्ट के तहत अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखकर किया गया था। वहीं ताइवान की प्रेसिडेंट साइ इंग-वेन ने इस दौरे को बेहद अहम और दो दोस्तों की सहमति वाला बताया है।