prosperity program
दुनिया भर में को कोरोना महामारी फैलाने वाला देश चीन इस वख्त काफी बड़े आर्थिक संकट से झूझ रहा है। इसके पीछे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कॉमन प्रॉस्पेरिटी प्रोग्राम को जिम्मेदार बताया जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति इस प्रोग्राम के जरिए देश में मौजूद आर्थिक असमानता को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हाल ही में चीन ने बड़ी कंपनियों पर कई आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए हैं और कार्रवाई भी की है।
दरअसल चीन का कॉमन प्रोस्पेरिटी प्रोग्राम अमीर और गरीब के बीच की खाई को कम करने का प्लान है। चीन इसे एक समाजवादी विचार के तौर पर प्रमोट कर रहा है, जिसका लक्ष्य संपत्ति और पैसों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच बांटना है। चीन का कहना है कि वो ज्यादा आय वाले लोगों और संस्थानों को प्रेरित कर रहा है कि वे समाज से कमा रहे हैं, तो उसे वापस भी लौटाए। इससे समाज में अमीर-गरीब की खाई कम होगी और आय/संपत्ति का बंटवारा समाज के सभी तबकों में होगा।