Education
धनतेरस वाले दिन भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, रुक जाएगी लक्ष्मी-कुबेर की कृपा
Dhanteras tips in hindi
Dhanteras tips in hindi: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस पर मां लक्ष्मी के साथ कुबेर और धनवंतरी की भी पूजा होती है. इस दिन नई चीजों की खरीदारी से घर में शुभता बढ़ती है. लेकिन धनतेरस पर कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं धनतेरस के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए।
- झाड़ू का प्रयोग- धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन खरीदी गई नई झाड़ू पूजा के स्थान पर रखें और इसका प्रयोग दीपावली की सुबह से करें. साथ ही घर में रखी पुरानी या टूटी झाड़ू को धनतेरस की मध्य रात्रि में घर से बाहर कर दें।
- लोहा ना खरीदें- धनतेरस के दिन लोहे का कोई भी सामान न खरीदें. इस दिन लोहा खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन लोहा खरीदने से घर में दरिद्रता आती है।
- मुख्य द्वार पर गंदगी- घर के मुख्य द्वार या मुख्य कक्ष के सामने तो बेकार वस्तुएं बिल्कुल भी ना रखें. मुख्य द्वार को नए अवसरों से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार के जरिए घर में लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए ये स्थान हमेशा साफ-सुथरा रहना चाहिए. घर के मुख्य द्वार पर भी आज ही साफ-सफाई की व्यवस्था कर लें।
- घर में न कूड़ा-कबाड़- दिवाली से पहले लोग घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं, लेकिन अगर आपके घर में धनतेरस के दिन तक कूड़ा-कबाड़ या खराब सामान पड़ा हुआ है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा. इसलिए आज ही घर से खराब या टूटा-फूटा सामान बाहर निकाल फेंके।
- किसी को उधार न दें- धनतेरस के दिन किसी को भी उधार देने से बचें. इस दिन अपने घर से लक्ष्मी का प्रवाह बाहर ना होने दें. कर्ज या उधार से जुड़ा लेन-देन दिवाली के बाद ही करें तो बेहतर होगा।