जैसे जैसे त्यौहार नज़दीक आ रहे हैं, LPG Gas Petrol और Diesel के दाम लगातार आस्मां छू रहे हैं। आये दिन LPG Petrol और Diesel महंगा होता जा रहा है।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत LPG Gas Cylinder Price Hike में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राजधानी में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत lpg subsidy price in up अब 899.50 रुपये है। 5 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 502 रुपये होगी। नई दरें आज से प्रभावी हैं।
कल ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। एक दिन के ठहराव के बाद महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( LPG Petrol and Diesel price) में बढ़ोतरी की गई। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 102.39 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 102.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल 30 पैसे बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर से 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Petroleum companies have increased the price of domestic LPG cylinders by Rs 15. The price of a non-subsidized 14.2 kg cylinder in Delhi is now Rs 899.50. The new rate of 5kg cylinder is now Rs 502. The new rates are effective from today. pic.twitter.com/nQqtgdOq7q
— ANI (@ANI) October 6, 2021