National
जेल में बंद इन नेताओं को सरकार दे रही है हर महीने 54.72 लाख रुपए
Bihar news today
राज्य में करीब आधा दर्जन ऐसे नेता हैं जो कभी बिहार विधानसभा के सदस्य थे, लेकिन अब जेलों में बंद हैं। ये भ्रष्टाचार से लेकर रेप और हत्या तक के मामलों में जेल में हैं। इनमें से कई पर आरोप तय भी हो चुके हैं और कई सजा भी काट रहे हैं, तो कुछ जमानत पर जेल से बाहर हैं।
इन पूर्व विधायकों पर सरकार सालाना करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। चारा घोटाला में सजा पाने वाले लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, मर्डर केस में सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, आनंद मोहन, विजय कृष्ण और रेप केस में जेल में बंद राजवल्लभ यादव को सरकार हर महीने पेंशन दे रही है। कुल मिलाकर दागियों को हर महीने 54.72 लाख रुपए का भुगतान पेंशन के तौर पर किया जा रहा है।