Facts In HindiNationalTop News

SBI बैंक दे रहा है जबरदस्त कमाई का मौका, होगा 60 हजार रुपये तक का फयदा..

how to make money with sbi atm franchise

कोरोना कल में बहुत से लोगो के कारोबार पर असर पड़ा है और ऐसे में हर कोई अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबूत बनाने में लगा है।अगर आप भी उन में से हैं जो आप घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर आप कोई एक्स्ट्रा आमदनी की तलाश में हैं, तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया (best New Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करके आप हर महीने का 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं। State Bank Of India दे रहा है एटीएम फ्रेंचाइजी (Make money with SBI ATM Franchise) से पैसे कमाने का मौका।

how to apply for sbi atm franchise?

This Is How 2 Lakh ATMs In India Will Get A Complete Makeover | HuffPost  null

SBI की ATM Franchise लेने के लिए आपको नजदीकी बैंक से यह पता करना है कि किस क्षेत्र में एटीएम की जरूरत है। (SBI ATM) एटीएम के लिए महज 50 से 80 फीट की जगह होनी चाहिए। फ्रैंचाइजी को दो लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा कर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे. इस तरह कुल निवेश 5 लाख रुपये का होता है.बता दें कि यह रिफंडेबल डिपॉजिट होता है, जो फ्रैंचाइजी खत्म होने के बाद वापस मिल जाता है।

एसबीआई एटीएम की फ्रैंचाइजी कुछ कंपनियां देती है और आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है जैसे इंडिया में मुख्य रूप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है। इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है।

how much you can earn from sbi atm franchise?

Has RBI stopped supply of Rs 2000 notes? Here's the truth about ATMs only  dispensing Rs 100, 200, 500 banknotes

अगर कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं और सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है। उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, अगर डेली 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button