तो इस वजह से BJP में शामिल नहीं हुए Captain Amrinder Singh
Captain Amarinder Singh new party
कांग्रेस छोड़ने के बाद सभी अनुमान लगा रहे थे की शयद कैप्टेन साहब BJP Join कर सकते हैं लेकिन Amit Shah से मुलाकात के बाद उन्होंने ये साफ कर दिया की वे न ही BJP को ज्वाइन करेंगे और न ही अब Congress में रहेंगे। और इसी के साथ ही ये बात भी सामने आयी है की कैप्टेन अपनी नयी पार्टी बना सकते हैं।
लेकिन कही न कही ये सवाल भी उठ रहे है की आखिर क्यों कैप्टेन ने इतना बढ़िया मौका क्यों हाथ से जाने दिया । दरअसल 79 साल के अनुभवी राजनेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की उम्र उनके भारतीय जनता पार्टी में न जाने की एक बड़ी वजह बन गई है, क्योंकि भाजपा ने सक्रिय राजनीति के लिए 75 साल की उम्र का पैमाना तय कर रखा है। 29 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह से 45 मिनट चली बातचीत में यह तय किया गया कि वो बाहर से ही बीजेपी के लिए काम करेंगे। उनके एजेंडे में सबसे बड़े मुद्दे पंजाब कांग्रेस और किसान आंदोलन हैं।
कैप्टन 28 सितंबर को चंडीगढ़ से यह बोलकर आए थे कि वो दिल्ली का घर खाली करने जा रहे हैं। इसके बाद अमरिंदर 29 सितंबर की शाम 6 बजे गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे। यहां 45 मिनट रुकने के बाद अमरिंदर वापस अपने घर गए और अगले दिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की।