Top NewsWorld

इस देश ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पुरे पाकिस्तान में मची हलचल..

America Pakistan news

तालिबान (Taliban) द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने पर अगर कोई देश सबसे ज्यादा खुश है तो वो है पाकिस्तान। पाकिस्तान काफी लम्बे समय से तालिबान का साथ देता आ रहा है और पाकिस्तान ही एक ऐसा देश है जिसने पूरी दुनिया से तालिबान को मान्यता देने के लिए अपील भी की थी। हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान को ऐसा झटका दिया है जिससे की पुरे पाकिस्तान में हलचल मच गयी है।

दरअसल अमेरिका (America) में एक विधेयक पेश किया गया है जिसे लेकर पाकिस्तान में हलचल मच गई है. दरअसल, इस एंटी तालिबान विधेयक में तालिबान और उनके सहयोगियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात की गई है. इस बिल के सामने आने के बाद पाकिस्तान के कई राजनेताओं ने बयान दिए हैं और इनमें से ज्यादातर नेताओं का कहना है कि आनन-फानन में अफगानिस्तान से निकलने वाला अमेरिका अब अपनी गलतियां छिपाने के लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है और अमेरिका का साथ देने के लिए पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ रही है. हालांकि, अमेरिका के भी इस मामले में तेवर तीखे हैं।

अमेरिका का कहना है कि उसने लंबे समय से इस बात को लेकर चिंता जताई है कि अफगानिस्तान के बॉर्डर इलाकों के पास पाकिस्तान का क्षेत्र आतंकियों की पनाह के काम आ रहा है. बता दें कि अफगानिस्तान और अमेरिका ने इससे पहले पाकिस्तान की इस बात को लेकर भी आलोचना की थी कि आखिर क्यों तालिबानी लड़ाकों को पाकिस्तान में जगह मिलती है और आखिर क्यों उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button