NationalTop NewsWorld

बड़ी खबर: बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसे इस देश के 100 सैनिक पुल तोड़कर भागे..

chinese army in uttarakhand

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 100 चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड (chinese army in uttarakhand ) में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और बाराहोटी इलाके में एक पुल को क्षतिग्रस्त (chinese soldiers broken bridge) कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, People Liberation Army (PLA) के जवानों ने टुनजुन-ला दर्रे के जरिए भारतीय क्षेत्र में कम से कम 5 किलोमीटर अंदर घुसे और वे 55 घोड़ों पर सवार होकर आए थे, भारतीय बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया और भारतीय सैनिकों के सामने आने से पहले ही वहां से चले गए।

सुरक्षा विभागों के सूत्रों के आधार पर Economic Times (ET) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि People Liberation Army (PLA) के जवान बाराहोटी में करीब 3 घंटे तक घूमते रहे।

Bridge connecting to China border in Uttarkashi breaks

स्थानीय लोगों द्वारा चीनी सैनिकों द्वारा उल्लंघन की सूचना दी गई थी, जिसके बाद भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की टीमों को रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए भेजा गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button