Facts In HindiWorld
एक ऐसी जगह जहाँ से लोगो को दिन में 16 बार दिखाई देता है Sunset और Sunrise
Why can astronauts see 16 sunsets daily?
आपने International Space Station के बारे में तो सुना ही होगा। ये एक बड़ा अंतरिक्ष यान (Spacecraft) है जो पृथ्वी के चक्कर लगाता है और इस स्पेस स्टेशन में कई अंतरिक्ष यात्री रहते हैं ।
ये स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष के बारे में शोध करने के लिए काम आने वाली एक तरह की लैब भी है जहां कई तरह के रिसर्च होते रहते हैं। स्पेस स्टेशन चंद्रमा की तरह धरती का चक्कर लगाता है और धरती पर मौजूद वैज्ञानिकों को कई जानकारियां मुहैया कराता है। इस स्पेस स्टेशन में अलग-अलग देशों की स्पेस एजेंसी के एस्ट्रोनॉट (Astronaut) रहते हैं। इस स्पेस स्टेशन से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि इसमें रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को एक दिन में 16 सूर्योदय और सूर्यास्तनजर आते हैं!
ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दी गयी वीडियो को देख सकते हैं।