10वीं पास के लिए 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
India Post GDS Recruitment 2021
India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडिया पोस्ट द्वारा GDS पदों पर कुल 4,845 रिक्तियों की घोषणा की गई है, इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट 22 सितंबर 2021 है।
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवकों की 4,845 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 22 सितंबर, 2021 तक जारी रहेगा। निर्धारित एप्लिकेशन फीस जमा कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पासिंग मार्क्स के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई करें।
2 Comments