Taliban Pakistan News
अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान को छोड़ते ही तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह कब्जा कर लिया है। इस बात से पाकिस्तान बेहद खुश है लेकिन इस बीच तालिबान का एक बयां सामने आ रहा है जिससे पाकिस्तान को काफी बड़ा झटका लगा है। दरअसल अफगानिस्तान पर तालिबान की जीत के बात पाकिस्तान काफी समय से तालिबान को भारत के खिलाफ उकसाने में लगा है और वह कश्मीर को लेकर साजिश रचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तालिबान ने पाकिस्तान की नापाक उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है और साफ किया है कि वह कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह का दखल नहीं देगा।
सीएनएन-न्यूज18 के बात करते हुए तालिबानी नेता अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया और कहा कि हम कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. बता दें कि अनस हक्कानी, हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी के सबसे छोटे बेटे हैं।