Top NewsWorld

ऐसे लिया अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के मास्टरमाइंडस से बदला, देखिये तसवीरें ..

America take revenge from ISIS for Kabul Airport Attack

काबुल एयरपोर्ट पे हुए हमले में कई लोगो को अपनी जान गावनि पड़ी और इस हमले के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था की गुनहगारों को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी। और इसके कुछ दिन बाद ही अमेरिकी रक्षा विभाग के हेडक्वार्टर पेंटागन की तरफ से ये जानकारी दी गई कि एक ड्रोन हमले ने अफगानिस्तान में दो ISIS ‘योजनाकारों और सहायकों’ को मार डाला, पहले के एक बयान को अद्यतन करते हुए कहा कि सिर्फ एक जिहादी मारा गया था।

ड्रोन से किए गए हमले में जमीन में एक गहरा गड्ढ़ा भी हो गया है, हालांकि अमेरिका का कहना है कि इस हमले में किसी आम नागरिक की जान नहीं गई है।
घर के अंदर खड़ा एक ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और घर की दीवारों में जगह-जगह छेद हो गए।

मेजर जनरल विलियम टेलर ने कहा कि नांगहार प्रांत में जो बिडेन द्वारा अनुमोदित हड़ताल में ‘ISIS के दो हाई प्रोफाइल लक्ष्य मारे गए और एक घायल हो गया और हम शून्य नागरिक हताहतों के बारे में जानते हैं’। जवाबी हमला इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावर द्वारा काबुल हवाई अड्डे की दीवारों के बाहर खुद को उड़ाने के एक दिन बाद शुरू किया गया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 170 से अधिक लोग मारे गए थे।


Blast in Kabul Airport: काबुल एयरपोर्ट पे हुआ भयानक विस्फोट, सामने आई दिल दहला देने वाली तसवीरें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button