ऑनलाइन रिचार्ज करने वाले हो जाओ सावधान, चंडीगढ़ में मोबाइल से रिचार्ज कर रहे युवक के खाते उड़े 1 लाख 25 हजार..
एक समय था जब रिचार्ज कराने के लिए हमें दूसरी दुकानों पर जाना पड़ता था लेकिन आज के समय में सब कुछ मोबाइल फ़ोन से ही हो जाता है। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे ही ऑनलाइन फ्रॉड भी दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है चंडीगढ़ के किशनगढ़ से जहा एक युवक को ऑनलाइन रिचार्ज करना महंगा पड़ गया।
मोबाइल रिचार्ज करने के दौरान किशनगढ़ निवासी जगत सिंह मेहरा के बैंक अकाउंट से 1 लाख 25 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर लाखों रुपये निकलने का मैसेज देखकर जगत सिंह हैरान रह गए और उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। आईटी पार्क थाना पुलिस ने जगत सिंह मेहरा की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
किशनगढ़ निवासी जगत सिंह मेहरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मोबाइल का रिचार्ज ऑनलाइन कर रहे थे। मोबाइल रिचार्ज करते समय उसके पास एक लिंक आया और उस लिंक पर क्लिक करके जैसे ही कुछ डिटेल को भरीं कि उनके बैंक अकाउंट से एक लाख 25 हजार की नकदी निकल गई। खाते से एक लाख 25 हजार की नगदी निकलने का मैसेज देखकर वह हैरान हो गया। अब पुलिस ठगी करने वाले की तलाश में जुटी है।