भारत में रहने वाले इस शख्स ने तालिबान की तुलना RSS और बजरंग दल से की, मचा बवाल
Taliban Afghanistan News
तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्ज़ा होते ही भारत में भी इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी बीच मुनव्वर राना का एक बयान तेजी से इंटरनेट पे वायरल हो रहा है जिस में उन्होंने अफगानिस्तान के हालात को भारत से बेहतर बताया। राना ने तालिबान की तुलना RSS, BJP और बजरंग दल से की। उनके बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है।
राना ने कहा कि अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता तो हिंदुस्तान में है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा उसका अंदरूनी मसला है। साथ ही राना ने तालिबान का समर्थन करने वाले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान पर दर्ज हुई देशद्रोह की FIR को गलत बताया। मुनव्वर ने कहा कि हम विश्वगुरु हैं तो थोड़े से कठमुल्लों से क्यों डरें। उत्तर प्रदेश में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की थी।