National
ऑपरेशन के दौरान आवाज जाने और पैरालिसिस का डर था, इसलिए डॉक्टर ने करने को कहा ये काम..
जयपुर के निजी हॉस्पिटल में एक मरीज ने गायत्री मंत्र का जाप करते हुए ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करवाया। मरीज को बेहोश किए बिना ही उसके ब्रेन में से ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर मरीज से बातचीत करते रहे। 4 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में वह गायत्री मंत्र का जाप करता रहा। न्यूज पेपर भी पढ़ाया गया। डॉक्टरों की टीम ने सिर में दो इंच का चीरा लगाकर CUSA (कैविट्रॉन अल्ट्रासोनिक सर्जिकल एस्पिरेटर) और माइक्रोस्कॉप की मदद से ट्यूमर को बाहर निकाला।