Rajasthan Rain News
राजस्थान में झमाझम के बीच अगले चार दिन तक अत्यंत भारी बारिश के साथ मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। ऐसे में कोटा, झालावाड़, बारां, झालावाड़ और अन्य स्थानों पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है। आगामी दिनों में राज्य के पूर्वी हिस्से में अत्यंत भारी बारिश का जोर रहेगा और कुछ स्थानों पर अगले तीन दिन तक 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हो सकती है। जिसके चलते और अगर आज की बात करें तो राजस्थान के हाड़ौती अंचल में भारी बारिश ने कहर मचा दिया है। बारां जिले के शाहाबाद में आज दूसरे दिन भी 10 इंच बारिश ने वहां के हालात विकट कर दिए है। इधर सवाई माधोपुर के देवगढ़ में रिकॉर्ड 380 (एक फुट एक इंच) पानी पिछले 24 घंटे में बरसा है। इनके अलावा बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, जयपुर समेत अन्य जिलों में बीती रात तेज बारिश हुई। इसके कारण इन जिलों के कई क्षेत्रों में बरसाती नदियां तेज बहाव के साथ बहने लगी। राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश ने राजस्थान की नदियों में उफान ला दिया।
Today's rain in pushkar #Rajasthan #Traveller@gwendabgilbert @Astrid_Tontson @tavakultur @GameHobe @Rljat11208 @GuptaPragnya pic.twitter.com/s5WAYUAJpJ
— Neeraj Sharma (@Neeraj_Sharma30) August 1, 2021