Top NewsTrendingWorld

मीराबाई चानू ओलंपिक में मैडल जीतने वाली पहली भारतीय weightlifter बनीं

mirabai chanu olympics

भारत की स्टार weightlifter मीराबाई चानू ने शनिवार को इतिहास रच दिया क्योंकि वह ओलंपिक खेलों में सिल्वर पदक जीतने वाली पहली भारतीय weightlifter बन गईं है। चानू 2020 टोक्यो खेलों में 49 किग्रा वर्ग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी बनीं।

मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया और भारत की पहली स्लिवर मैडल विजेता बानी और जीत की शुरुआत करते हुए महिलाओं के 49 किग्रा weightlifting वर्ग में सिल्वर पदक जीता। 26 वर्षीय ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाया, Karnam Malleswari (2000 सिडनी ओलंपिक) के बाद खेलों में पदक जीतने वाले दूसरे weightlifter बन गए। चीन के होउ झिहुई ने 210 किग्रा के प्रयास से स्वर्ण और इंडोनेशिया की आइसा विंडी केंटिका ने 194 किग्रा के प्रयास से कांस्य पदक जीता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button