Facts In Hindi

Man Hired Helicopter In Rajasthan To Bring Back First Girl Child Born In 35 Years

आज हम 21वीं सदी में जी रहे है लकिन आज वी  कुछ लोग बेटियों को बोझ समजते है। लेकिन नागौर जिले में एक परिवार ने ऐसी मिसाल पेश की है।जहां  पर एक घर में बेटी पैदा हुई तो दादा पोती को  Helicopter से घर लाये  जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया दरअसल  इस गांव में एक सामान्य किसान परिवार ने अपने घर में जन्मीं बेटी के लिया ऐसा जश्न मनाया ,जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है नागौर जिले मैं रहने वाले  एक किसान मदन लाल प्रजापत के घर 35 साल बाद एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम सिद्धी है।और इस बच्ची को अपने घर  हेलिकॉप्टर से लाया गया है। इतना ही नहीं यहां हेलीपैड से लेकर घर तक रास्ते में गांव वालों ने बच्ची के सम्मान में फूल बिछाए उल्लेखनीय है कि पोती के स्वागत के लिए दादा मदनलाल ने कोई कसर ना छोड़ने का फैसला लिया। बता दे की उन्होंने अपनी फसल बेचकर 5 लाख रुपये जुटाए और  इसी रकम से उन्होंने हेलिकॉप्टर का भी इंतजाम किया।मदन लाल प्रजापत द्वारा अपनी पोती का इस तरा से स्वागत उन लोगो के लिए प्रेरणा है जो बेटिओं को जन्म से पहले ही मार देते है।

उल्लेखनीय है कि पोती के स्वागत के लिए दादा मदनलाल ने कोई कसर ना छोड़ने का फैसला लिया। बता दे की उन्होंने अपनी फसल बेचकर 5 लाख रुपये जुटाए और  इसी रकम से उन्होंने हेलिकॉप्टर का भी इंतजाम किया।मदन लाल प्रजापत द्वारा अपनी पोती का इस तरा से स्वागत उन लोगो के लिए प्रेरणा है जो बेटिओं को जन्म से पहले ही मार देते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button