Punjab Schools & Colleges To Be Closed Till March 31 Amid Spike In COVID-19 Cases
अब तक की बड़ी ख़बर सामने आ रही है की पंजाब में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से बड़े फैसले लिए गए हैं।
इसके तहत राज्य में 31 मार्च तक स्कूल व कालेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सिनेमा हॉल में लोगों के बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत कर दी गई है। जिसके तहत मॉल में भी अधिकतम 1 बार में 100 लोग ही एकत्र हो सकेंगे। इसके साथ ही पंजाब के 11 जिलों में जहां पर कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है, वहां सोशल गैदरिंग तय कर दी गई है। जिसमे अंतिम संस्कार या भोग और विवाह समारोह इत्यादि में अब 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। और वही लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ व मोगा में सरकारी दफ्तरों में भी पब्लिक डीलिंग को सीमित करने को कहा गया है।