Bollywood चटनी
प्रदीप कुमार चाइना डोर से जख्मी पक्षियों की कर रहे 20 साल से देखभाल, ट्रंक रिपेयर कर निकालते हैं इलाज का खर्च
यह हैं अमृतसर के सुल्तानविंड गांव के प्रदीप कुमार हैं। गांव में ही इनकी ट्रंक रिपेयर की दुकान है। वह 20 साल से पक्षियों-परिंदों की देखभाल कर रहे हैं। आसपास के लोग भी किसी घायल पक्षी दिखने पर इनके पास छोड़ जाते हैं।
ये उस पक्षी की तब तक देखभाल करते हैं जब तक कि वह उड़ने लायक न हो जाए। इसके बाद उसे आजाद कर देते हैं। इनके पास ज्यादातर वे पक्षी आते हैं जो चाइना डोर में उलझकर घायल हो जाते हैं।