भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रह चुके डॉक्टर अली ईरानी पोहंचे पटिआला
Ajay Verma (The Mirror Time)
Patiala-दुनिया भर में मशहूर भारत के उचकोटी के फिज़िओथेरपिस्ट डॉक्टर अली ईरानी ने कल पटिआला में फैक्ट्री एरिया में स्थित आई वी टी एडवांस सेंटर फॉर ऐज-रेवेर्सल एंड बॉडी वैलनेस में आई -वी-टी-ऑक्सी नामक अति आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का प्रक्षेपण किया। डॉक्टर ईरानी, जो के भारतीय क्रिकेट टीम के दस साल तक फिज़िओथेरपिस्ट रह चुके हैं, मुंबई से कल सुबह पटिआला पहुंचे। इस नयी टेक्नोलॉजी के बारे में, जो के सेंटर के संस्थापक प्रवीण सिंह द्वारा ईजाद की गयी है , डॉक्टर अली ने बताया के इस तकनीक से, बहुत सी ऐसी बीमारीओं से, जिनका मेडिकल साइंस में भी पूरा इलाज नहीं है, को बिना दवाई के ठीक किया जा सकेग। इससे न केवल शरीर तंदरुस्त होगा बल्कि उम्र के बढ़ने पर भी रोक लगाई जा सकेगी। डॉक्टर अली ने यह बात इंटरनेशनल सत्तर पर ऑक्सीजन थेरेपी के ऊपर हुई रिसर्च की बिनाह पर कही।
इस नयी तकनीक से जिसमे वैक्यूम थेरेपी और ऑक्सीजन थेरेपी एक साथ दी जाती हैं, के आविष्कारक प्रवीण सिंह का कहना है के इस थेरेपी से कोई भी इंसान बुढ़ापे में स्टिक और व्हील चेयर के बिना ज़िन्दगी जी सकेगा। आपका शरीर 70 साल की उम्र में भी 30 साल के जवान की तरह तंदरुस्त और फुर्तीला रहेगा। यह दुनिया भर में अपनी तरह की पहली ऐसी मशीन है और इसका पेटेंट प्रवीण सिंह के नाम में है I इस मौके पर डॉक्टर अली ने बताया के आजकल शहरों में हवा की मात्रा में ऑक्सीजन की कमी रहती है। इस नयी मशीन से शरीर को न केवल प्रायप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी बल्कि साथ में आई वी टी तकनीक से वह शरीर में पूरी तरह सोख भी ली जाएगी। और इसी से शरीर तंदरुस्त होगा I डॉक्टर अली ईरानी ने बताया के अगर कोई सवस्थ इन्सान इस थेरेपी को महीने में दो बार लेता रहे तो वह उम्र भर बीमारीओं से दूर रहेगा। डॉक्टर अली ने वहां मौजूद मरीज़ों से भी बात की और सवस्थ रहने के टिप्स भी दिए। इस मौके पर हिमाचल के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री पंकज महाजन के इलावा पंजाब बॉक्सिंग एसोसिएशन के उप प्रधान हरपुनीत संधू , सी ऐ अनिल खन्ना, सी ऐ बलदेव गर्ग और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे.