3.9 Feet Antarben Gives Birth to Baby in Gujrat and Became The Shortest Height Mother In The World
गुजरात के दाहोद से खबर सामने आ रही है महज 120 सेंटीमीटर की एक महिला की। जो की बुधवार को सबसे कम हाइट वाली माँ बनी है ।जी हां मात्र १२० सेंटीमीटर की हाइट वाली ३२ वर्षीय अंतरबेन डावरी ने सफल ऑपरेशन के बाद 2 किलो 900 ग्राम की स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव करवाने वाले डॉक्टर राहुल पडवाल ने बताया कि दुनिया में अभी तक 108 सेमी. कद की महिला के प्रसव का पंजीकरण सबसे कम हाइट के सफल प्रसव के रूप में दर्ज है। आपको बता दे की अंतरबेन की हाइट 120 सेमी. है। मतलब 3 फीट 9 इंच । अंतरबेन डावरी आलीराजपुर-मप्र के कोलबैडा गांव की हैं। और बेसुध अवस्था में उन्हें परिवारजन अस्पताल लेकर आए थे। कद छोटा होने सहित अन्य कारणों से उन्हें कई मुश्किलें थीं।मगर परिवार की सहमति से जोखिम के साथ रात के दो बजे उनका प्रसव करवाया गया ।इसी के साथ आपको बता दे की अंतरबेन पीठ पर कुब्जता से पीड़ित हैं। इस कारण उनकी लंबाई कम है।और उनके पति कैलाश भाई दिव्यांग हैं। बुधवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर कैलाश उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें वडोदरा रेफर कर दिया गया, लेकिन दाहोद के डॉ. राहुल पडवाल के अस्पताल में अंतरबेन को भर्ती करवाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा उनका सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया जिसके बाद अंतरबेन ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया ,जिसके लिए वो बेहद खुश हैं ।