अलीगढ़ के इस छोटे से कमरे में बनाया जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा ताला, कीमत और वजन जान कर चौंक जाएंगे !
ताले तो अपने बहुत देखे होंगे पर क्या अपने कभी 3oo किलोग्राम के ताले के बारे में सुना है यकीनन आपका जवाब ना में ही होगा , आज हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे बड़े ताले के बारे में , जिसे बनाने में तक़रीबन 1 साल का समय लगा है। दरअसल उतर प्रदेश के अलीगढ शहर के सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी धर्मपत्नी रुकमणी शर्मा ने इस 6 फ़ीट २ इंच लम्बे ताले को एक छोटे से कमरे में अपने परिवार के सहयोग से बनाया है. बजुर्ग जोड़े का कहना है की उन्होंने देश का और अलीग़ढ का नाम रोशन करने के लिए इसे बनाया है। इस 300 किलोग्राम के ताले की चाबी 3 फ़ीट 4 इंच लम्बी है और इस चाबी का वजन 25 किलोग्राम है बता दें की इस ताले को बनाने में करीब एक लाख रुपये का खर्च आया है। वही सत्य प्रकाश ने बताया की मामूली परिवर्तन के बाद इस ताले का वजन लगभग 350 किलोग्राम तक पहुंचने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस ताले के बनने के बाद यह ताला दुनिया का सबसे बड़ा ताला होगा।