HealthNationalTop NewsUncategorizedWorld

महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जनरल सर्जरी विभाग की टीम ने किया ऑपरेशन

Harpreet Kaur ( The Mirror Time )

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आज 65 वर्षीय महिला के पेट से 15 किलो का गांठ निकाला गया। आमतौर पर इतनी बड़ी गांठ को निकालने के लिए मरीज के पेट पर एक बड़ा चीरा लगाया जाता है, लेकिन एसएमएस में यह गांठ दूरबीन और 2 सेंटीमीटर के जरिए दिखाई देती है। चीरे से निकाला। इससे महिला को ज्यादा चोट भी नहीं आई। महिला को भी कल अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र बुगलिया ने बताया कि भरतपुर निवासी महिला पिछले 4-5 साल से पेट में गांठ के दर्द से परेशान थी. हाल ही में जब महिला एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में दिखी तो उसे सीनियर प्रोफेसर डॉ. ऋचा जैन की यूनिट में भर्ती कर जांच की गई। एमआरआई और बायोप्सी कराने के बाद हमारी टीम ने बड़े चीरे के बजाय छोटे चीरे से इसे निकालने का फैसला किया। क्योंकि महिला की उम्र ज्यादा थी और बड़ा चीरा लगाने से महिला को भविष्य में और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इस गांठ को दूरबीन और 2 सेंटीमीटर के चीरे के जरिए निकाला गया।

डॉ. बुगलिया ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान डॉ. हनुमान खोजा, डॉ. नरेंद्र शर्मा और डॉ. विजय भी उनके साथ थे. सबसे पहले हमने महिला के पेट में दूरबीन से छेद कर उस गांठ को पंचर किया और उसमें भरे पानी व अन्य कचरे को बाहर निकाला। पंचर होने के बाद गांठ जिसका आकार 32 गुणा 33 था वह काफी छोटी हो गई है। एक तरह से फुटबॉल में हवा की हवा निकालने के बाद उसका आवरण वही रहता है।
इसके बाद महिला के 2 सेमी का चीरा लगाकर उस गांठ का ढक्कन निकाल लिया। इससे महिला के ऑपरेशन के दौरान खून की कमी भी कम होगी और दर्द भी और कम होगा। महिला को अब जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button