Government Jobs

यहाँ स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

MP हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए 30 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है और आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2021 है। संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। अलग-अलग ग्रेड के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के जरिए होगा।

स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर का कम से कम 1 साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट और शॉर्ट हैंड टाइपिंग का नॉलेज भी जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 40 साल मांगी गई है।

उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button