Facts In HindiNational

मोदी सरकार ने लॉन्च किया DAC, क्या आपको पता है Digital Address Code के बारे में?

Digital Address Code

हमें जब भी कोई चीज़ आर्डर करनी होती है तो पूरा एड्रेस भरना होता है और ऐसे में गलती होने के चान्सेस बहुत ज्यादा होते है, ऐसे में आर्डर के दौरान अपना पता लिखने के बजाय जल्द ही ऑनलाइन डिलिवरी से लेकर एड्रेस वेरिफिकेशन तक के लिए आपको बस एक यूनीक कोड देना होगा। दरअसल, मोदी सरकार जल्द ही देश के सभी पतों के लिए आधार जैसा यूनीक कोड जारी करने जा रही है। आपके पते का ये यूनीक कोड डिजिटल एड्रेस कोड (DAC) कहलाएगा।

सरकार जल्द ही देश के सभी पतों के लिए डिजिटल यूनीक कोड बनाने जा रही है। यह डिजिटल एड्रेस कोड (DAC) देश के सभी पतों के लिए अलग-अलग यूनीक कोड की तरह काम करेगा। सरकार इसके लिए देश के हर पते को वेरिफाई करके उसके लिए एक यूनीक कोड जारी करेगी, जो उसके पते की जगह ऑनलाइन डिलिवरी से लेकर उस व्यक्ति के एड्रेस वेरिफिकेशन तक हर चीज में उसके ई-पते के तौर पर काम करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button