मिलिए ऐसी महिला से जिसकी दोस्त है मधुमक्खिया
मधुमखियों के डंक का दर्द जिन लोगो ने सहा है उन लोगो को बताने की जरूरत नहीं की मधुमखिया जब हमला करती है तो इंसान की क्या हालत होती है। और कुछ लोग तो मधुमखियों का नाम सुन कर ही घबरा जाते है कियोंकि इनके काटने से असहनीय दर्द तो होता ही है,और इसके हमला करने पर कुछ लोगो की तो मौत भी हो जाती है. लेकिन अगर हम कहें की एक ऐसी महिला है जो बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के मधुमक्खियों के छत्ते को अपने हाथ से हटा लेती है।तो शायद आपको यकीन न हो मगर ये सच है।
दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण प्रान्त टेक्सास में एरिका थॉम्पसन नाम की एक महिला मधुमक्खियों का पालन करती है।इसके साथ ही वो एक प्रोफेशनल बी कीपर हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एरिका ने किसी प्रकार का कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किया है। इस दौरान उन्होंने ना तो किसी प्रकार का कोई सूट पहना है और ना ही उनके हाथों में गल्व्स है। वह अपने नंगे हाथों से ही मधुमक्ख्यिों को उठाती है लेकिन वह उन्हें काटती नहीं है। और यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है।