दिल्ली ने रजिस्टर किया अपना शिक्षा बोर्ड, इसी सेशन से होंगे एडमिशन..
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को घोषणा की है कि आगामी शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में दिल्ली सरकार के 20-25 स्कूलों को CBSE बोर्ड के एफिलिएशन से अलग कर लिए जाएंगे. इसके बाद इन स्कूलों को नए दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Delhi Board of School Education) से एफिलिएटेड किया जाएगा. दिल्ली एजुकेशन द्वारा 1000 से अधिक स्कूल संचालित हैं, जो वर्तमान में CBSE से एफिलिएटेड है. दिल्ली के लिए 2020 के वार्षिक बजट को पेश करते समय उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने घोषणा किया था कि सरकार 62 करोड़ रुपये की लागत से एक अलग राज्य शिक्षा बोर्ड स्थापित करेगी.
इन स्कूलों का चयन स्कूल के अध्यापकों, प्रधानाचार्यों और अभिभावकों की राय लेकर किया जाएगा. दिल्ली में अभी 1000 सरकारी स्कूल हैं जबकि 1700 स्कूल प्राइवेट हैं. अभी दिल्ली में अधिकतर स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त हैं जबकि कुछ स्कूलों में ICSE बोर्ड की मान्यता भी है.