चूहे का वजन 105 ग्राम और पेट से ट्यूमर निकला 145 gm पटना में अजब-गजब ऑपरेशन
बिहार के वेटेरिनिटी हॉस्पिटल यानी पशु चिकित्सा महाविद्यालय से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है पशु शल्य चिकित्सा विभाग में एक चूहे के ऑपरेशन के बाद उसके पेट से ऐसी चीज निकली जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए।
दरअसल, चूहे के पेट में ट्यूमर था जिके लिए पशु चिकित्सा महाविद्यालय में उसका ऑपेरशन किया गया।चूहे को जब इलाज के लिए लाया गया था तब इसके एबडोमिनल रीजन में छोटा-सा ट्यूमर था, और उसके बाद उस ट्यूमर का बढ़ता गया और जब चूहे के एक्सरे हुआ तो उसमें पाया गया कि यह चूहे के पेट का कोई आंतरिक अंग नहीं है।
पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. रमेश तिवारी ने बताया कि छोटे प्राणियों में एनेस्थीसिया के प्रयोग से जान जाने का डर रहता है। मगर डॉक्टरों के प्रयास से चूहे का सफल ऑपेरशन रहा।
लेकिन डॉक्टर यह देख कर हैरान रह गए कि चूहे का वजन 105 ग्राम है, जबकि निकाले गए ट्यूमर का वजन 145 ग्राम है और सर्जरी के बाद चूहे को दो घंटे के लिए निरीक्षण में भी रखा गया और डॉक्टर का कहना है ऐसा पहली बार देखा गया जब उसका ट्यूमर चूहे से अधिक वजन का है