एक तरफ जहां भारत को टोक्यो ओलंपिक में जीत की उम्मीद है वही दूसरी तरफ Coaches ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
Suman Sidhu, Punjab(Amritsar): आज अमृतसर में इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों को तैयार करने वाले कोच ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से रोष जाहिर करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। उनका कहना है की उनको हफ्ते में 6 बार ग्राउंड जाना पड़ता है और उनकी तनख्वाह केवल 15000 ही है जिससे की घर का खर्चा तो दूर उनके महीने का पेट्रोल का खर्चा भी पूरा नहीं पड़ता।
उन्होंने आगे कहा की पिछले 15 साल से सभी कोचों को सरकार ₹15000 प्रतिमाह तनख्वाह देकर नौकरी करवा रही हैं इस बीच ना ही उनको रेगुलर किया गया है और ना ही उनकी तन्खा बधाई गयी है। आपको बता दें की इस मोर्चे में केवल अमृतसर के कोच के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए हुए कोच भी शामिल थे। इस मौके पर कोच राजविंदर कौर, जसवंत सिंह ढिल्लो और इंदरजीत सिंह हाजिर थे।