इंडोनेशिया में शादी करने के लिए लड़कियों को किया जाता है किडनैप, आइए जानते हैं इन की अनोखी परंपरा :
दुनिया के हर देश की अपनी अलग-अलग परंपराएं और रीति-रिवाज होते हैं. और कई देशों की परंपराओं को जानकर आपको बड़ी हैरानी भी होगी. जिनके बारे में आपने आज तक नहीं सुना होगा. दरअसल, आज हम बात करने जा रहे हैं इंडोनेशिया के सुंबा द्वीप की. जो दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी विवादित प्रथाओं के कारण भी जाना जाता है. इस द्वीप पर शादी करने के लिए लड़कियों का अपहरण करने की अनोखी प्रथा है.
और जिसे समाप्त करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है. शादी के लिए लड़की के अपहरण की एक ऐसी ही कहानी सामने आई है. जहां कुछ लोगों ने एक लड़की का अपहरण कर लिया. इस तरह की प्रथा को यहां काविन टांगकाप कहा जाता है जो सुंबा द्वीप की एक विवादास्पद प्रथा है.
इंडोनेशिया का एक द्वीप है. लेकिन, दो महिलाओं के अपहरण की घटना वीडियो में कैद होने और इनके सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फैलने के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है और अब इस पर सख्ती से लगाम लगाई जा रही है. जिस लड़की का शादी के लिए अपहरण किया गया, उसने बताया कि कार के अंदर से वह अपने ब्वॉयफ्रेंड और माता-पिता को मैसेज करने में कामयाब रही. जिस घर में उसे ले जाया गया.