आम आदमी पार्टी की तरफ से तेजिंदर मेहता को संभाली गयी जिला प्रधान की कमान
News by Jaspreet Kaur-
पटियाला- आम आदमी पार्टी हाईकमांड की तरफ से पार्टी प्रति सेवाओं बदले तेजिन्दर मेहता को फिर ज़िला प्रधान शहरी नियुक्त किया है। इस मौके आम आदमी पार्टी के नव -नियुक्त प्रधान तेजिन्दर मेहता ने आप सुप्रीमो अरविन्द केज़रीवाल, पंजाब प्रधान भगवंत मान और इंचार्ज पंजाब जरनैल सिंह का धन्यवाद करते कहा कि पार्टी की तरफ से जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे मेहनत, इमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे। इस के साथ ही पार्टी की लोग समर्थकी नीतियों के साथ घर -घर जोड़ने की चलाई मुहिम को भी आगे लेकर जाएंगे।
जिक्रयोग है कि आम आदमी पार्टी के साथ शुरू से ही तेजिन्दर मेहता जुड़े हुए हैं। जिन्होंने लोगों के हक में आवाज़ बुलंद करते हमेशा ही मुद्दों को मशहूर किया है। जिन की तरफ से बिना किसी स्वार्थ और पार्टी प्रति सेवाओं भी निभाई गई हैं। उनकी सेवाओं बदले फिर आम आदमी पार्टी हाई कमांड की तरफ से ज़िला शहरी प्रधान की ज़िम्मेदारी दी गई है।तेजिन्दर मेहता ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को सत्ता में आने से पहले सस्ती बिजली देने के वायदे किये गए थे। परंतु सरकार की तरफ से लगातार बिजली के यूनिट बढ़ने कारण लोगों को आर्थिक तौर पर मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा आम आदमी की सबसे बड़ी ज़रूरत बिजली है। यदि इसी तरह बिजली ईकाई में विस्तार होता रहा, तो लोग अपने घरों का गुज़ारा किस तरह कर सकते हैं। तेजिन्दर मेहता ने कहा कि वह घर -घर जाकर पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियाँ प्रति जागरूक करेंगे। इस के साथ ही यदि विधान सभा मतदान में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनती है तो आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और मुख्य मंत्री अरविन्द केज़रीवाल की तरह बिजली, सेहत व स्कूलों के स्तर को भी ऊँचा उठाऐंगे।