जहां टोक्यो ओलिंपिक में हर रोज़ नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं वही दूसरी तरफ पिछले 18 दिनों से ओलिंपिक स्टेडियम के बाहर विंसेंट फिकोट नाम का एक शख़्स अपने बच्चो से मिलने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा है।
विंसेंट का कहना है की उसकी शादी 2009 में एक जापानी लड़की के साथ हुई थी और उनको दो बच्चे भी हुए थे लेकिन 2018 में पत्नी बिना कुछ कहे दोनों बच्चों को लेकर चली गई। विंसेंट ने बच्चों की गुमशुदगी और पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लेकिन जब वो फैमिली कोर्ट पहुंचा तो यहां पता चला कि जापानी कानून में बच्चों की जॉइंट कस्टडी की अवधारणा नहीं है, इसलिए जज ने पत्नी को बच्चों का केयरटेकर माना और तब से लेकर अब तक वो अपने बचो से मिलने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं।