अलीगढ़ के इस छोटे से कमरे में बनाया जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा ताला, कीमत और वजन जान कर चौंक जाएंगे !
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ताले बनाने का कारोबार काफी पुराना है। यहाँ पर पुराने ताले से लेकर नयी तकनीक के ताले बनाये जाते है। यही वो कारन है की अलीगढ़ ताले बनाने में सबसे ज्यादा मशहूर शहर है। जहां एक तरफ यहाँ ताले बनाने के लिए बड़ी-बड़ी फैक्ट्री है वही दूसरी तरफ अलीगढ़ के प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणि ने अपने ताले बनाने के छोटे काम को एक अलग ही मुकाम पर ले जा चुके है। इन्होने ने दुनिया का सबसे बड़ा और भारी ताला बनाया है जिसका वजन 300 किल्लो है।
300 किलो से अधिक वजनी इस ताले को तैयार करने में उनके साले शिवराज शर्मा और उनके बच्चों ने भी मदद की है. 6 फीट और 2 इंच लंबे व 2 फीट 9:50 इंच चौड़े साले को बनाने में पीतल का भी काफी इस्तेमाल किया गया है और इसको बनाने में करीब एक लाख रुपये का खर्च आ रहा है । यह ताला चाबी से खुलेगा जिसका वजन पुरे 12 किलोग्राम है। यह ताला 10 लीवर का है और इसमें करीब 60 किलो पीतल लगी है।