HealthNational

4 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने निकली सिर में धंसी कुल्हाड़ी..

Madhya Pradesh (Bhopal) : भोपाल के नर्मदा ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने विदिशा निवासी रेखा डांगी (36) को नई जिंदगी दी है। उसके सिर में फंसी 8 सेंटीमीटर की कुल्हाड़ी को 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाला गया। महिला की हालत अब खतरे से बाहर है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने महिला के सिर में कुल्हाड़ी मार दी। परिवार के लोग उस समय पास के एक मंदिर में जगराते गए हुए थे।

ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नर्मदा ट्रॉमा सेंटर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। इस प्रकार की वस्तु को ऑपरेशन थियेटर में ले जाए बिना हटाया नहीं जा सकता, क्योंकि कुल्हाड़ी निकालते समय अचानक रक्तस्राव शुरू हो सकता है। कुल्हाड़ी लगभग 6 से 8 सेमी गहरी थी जो सिर की त्वचा, मांसपेशियों और हड्डी को भेदती थी।

न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे मामलों में, सीटी स्कैन एक आर्टिफैक्ट दिखाता है, इसलिए चोट का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। पहले त्वचा को हटाकर हड्डी को हटा दें। इस स्थान पर एक मध्य मेनिन्जियल धमनी स्थित है। यह टूटना था, जिसे ठीक किया गया था। अंदर रक्त के थक्के की मात्रा को हटा दिया गया था, फिर उस जगह पर ड्यूरा की एक परत होती है, जिसे ठीक किया जाता है। यह ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला। मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल मरीज की हालत बेहतर है।

Woman survives axe attack, four-hour operation to remove weapon from skull  | news.com.au — Australia's leading news site
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button