Facts In HindiTop NewsWorld

WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर, अगर ऐसा किया तो Ban हो सकता है अकाउंट

Whatsapp latest news

अभी हाल ही में Whatsapp व्हाट्सएप ने 2 Million से अधिक भारतीय खातों को Ban किया है (whatsapp ban 2 million indian account) और अगस्त में 420 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त की। व्हाट्सएप ने जारी की गयी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उक्त अवधि के दौरान 20,70,000 भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कई बार यूजर्स कुछ ऐसे कदम उठाते हैं जिसके कारण वॉट्सएप को उनके अकाउंट को बैन करने का गंभीर कदम उठाना पड़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने पर आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है।

इंटरनेट पार्ट Whatsapp के कई सारे फेक और Modified Version मौजूद है। ये एप आपको कुछ ऐसे फीचर देते हैं जो आपको वॉट्सएप के आधिकारिक वर्जन में शायद न मिलें, ऐसा ही एक Whatsapp Plus भी है जिसे लोग काफी इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp Plus: how to update the application on your Android phone - Market  Research Telecast

Whatsapp Plus में आप अपने दोस्तों को एक बार में जितनी चाहें फोटोज भेज सकते हैं, साधारण सीमा से ज्यादा लोगों को एक वॉट्सएप ग्रुप में सकते हैं, एप को कस्टमाइज करने के लिए थीम भी लगा सकते हैं. हालांकि आपको ये फीचर वॉट्सएप के आधिकारिक वर्जन में नहीं मिलेंगे लेकिन इस फेक वर्जन पर आपकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।

अगर आप इस एप को इस्तेमाल करते हैं और वॉट्सएप के पास इस बात की सूचना पहुंच जाती है तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए, बिना किसी इनफार्मेशन के बैन किया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button