World
Gold Rate Today: चांदी की कीमतों में उछाल ,सस्ता हुआ सोना और जानें आज के भाव
suman sidhu by:
नए साल के शुरू होते ही सोने की कीमतों में पिछले दो दिनों से लगातार उतार चढ़ाव जारी है. ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं या फिर सोने की कीमतों के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप अभी गोल्ड खरीद सकते हैं. दरअसल सोने की कीमत में आज हल्की गिरावट दर्ज की गई है.और वही चांदी के भाव में 563 रुपये की उछाल आया है.
कल का भाव
कल सोना ₹ 48,620 बिक रहा था. वहीं आज बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार भोपाल में 24 कैरेट सोने (24K Gold)की कीमत (Gold Rate Today in Bhopal) 48,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ऐसे में महंगा सोना होने के बावजूद लोगों को गोल्ड सस्ते दामों में खरीदने का सुनहरा मौका मिला है. हालांकि शाम तक इसमें बदलाव आ सकता है.