HealthUncategorized

आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया इलाज , पित्ताशय से निकली लगभग 150 पथरी

Suman sidhu:

कटनी के एमजीएम अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिला कटनी के अमरहिया गांव में रहने वाली 30 वर्षीय महिला एक साल से पेट दर्द से पीड़ित थी। नागपुर में डॉक्टर को दिखाया, पेट की सोनोग्राफी कराई तो पित्त के थैली में पथरी नजर आई। सोनोग्राफी के दौरान दो-तीन स्टोन होने की आशंका जताई गई थी। उनकी सर्जरी के दौरान करीब 150 बड़े-छोटे पत्थर निकले, यह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
उनका इलाज करने वाले डॉ. दिनकर प्रकाश ने बताया कि शबाना के शरीर की एक किडनी पहले ही खराब हो चुकी थी, इसलिए उनके शरीर में प्रोटीन स्थिर नहीं रह पा रहा है. लेकिन नागपुर में पथरी निकलने के बाद उन्हें 40 हजार रुपये का इंजेक्शन लगवाना पड़ा. लेकिन पैसे के अभाव में वह कटनी वापस आ गई थी। यहां उसकी  15 मार्च को आयुष्मान भारत योजना के सहयोग से लेप्रोस्कोपी द्वारा ऑपरेशन किया गया
डॉ. एस. के. सिंह (सर्जन) ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पित्ताशय की थैली से 150 से अधिक पत्थर निकाले गए. डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि ऑपरेशन थोड़ा मुश्किल था, लेकिन डॉक्टरों ने मिलकर सफल ऑपरेशन किया है.अब मरीज खतरे से बाहर और जनरल वार्ड में इलाजरत है।  चिकित्सक डॉ एसके सिंह एवं डॉ दिनकर प्रकाश द्वारा बताया गया कि 24 घंटे के बाद मरीज की छुट्टी कर दी जाएगी।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button