SBI PO Notification 2021: SBI में 2056 ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई..

SBI PO Notification 2021
भारत के State Bank of India (SBI) ने Probationary Officer Recruitment (PO) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बता दें की आवेदन की प्रक्रिया 05 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से Probationary Officer Recruitment में कुल 2056 रिक्त पद भरे जाएंगे।
SBI Probationary Officer Exam 2021 (PO)
भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर/ दिसंबर में आयोजित किया जाएगा जिसके डेट बाद में जारी की जाएंगी। इसमें कुल विज्ञापित 2,056 सीटों में से 200 सीटें EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, ऑफिसर पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन, इंटरव्यू राउंड और प्री-एग्जाम ट्रेनिंग भी क्लियर करनी होगी।
Probationary Officer Qualification
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है, जो कैंडिडेट अपने ग्रेजुएट कोर्स के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं कि, यदि उन्हें साक्षात्कार (interview) के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा पर करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
Probationary Officer Age Limit
आवेदन के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष आयोजित की गई है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को रिलेक्सेशन भी दिया जाएगा।
How to apply for probationary officer
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।